कोविड-19 : जर्मनी, नीदरलैंड्स और फिनलैंड मोटो जीपी रेस रद्द

जर्मनी, नीदरलैंड्स और फिनलैंड मोटोजीपी रेस को कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है। इनका आयोजन जून और जुलाई में होना था। आयोजनकर्ताओं ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।  मोटोजीपी की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया है, “एफआईएम, आईआरटीए और डोरना स्पोटर्स को यह बताते हुए अफसोस हो रहा है कि डचलैंड मोटोजीपी, मोतुल टीटी एसेन और फिनलैंड ग्रां प्री को कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण रद्द करना पड़ा है।” 


जर्मनी ग्रां प्री का आयोजन 19 से 21 जून तक साचसेनरिंग में होना था जबकि डच मोटो ग्रां प्री 26 से 28 जून तक आसेन में होनी थी। वहीं, फिनलैंड मोटो जीपी ग्रां प्री रेस 10 से 12 जुलाई तक आयोजित होनी थी। 


महिला पीजीए चैंपियनशिप स्थगित
महिला पीजीए चैम्पियनशिप को स्थगित कर दिया गया है और अब यह अक्टूबर में होगी। अमेरिका स्थित एलपीजीए टूर ने बुधवार को घोषणा की कि उसकी योजना अपने 2020 गोल्फ सत्र को जुलाई के मध्य में दोबारा शुरू करने की है।


महिला गोल्फ के पांच मेजर टूर्नामेंटों में से एक महिला पीजीए चैंपियनशिप पेनसिलवेनिया के अरोनिमिंक गोल्फ क्लब में जून के अंत में होगी थी लेकिन अब यह आठ से 11 अक्टूबर तक खेली जाएगी। मिशिगन, अरकांसास और ओहियो में जून और जुलाई की शुरुआत में होने वाली प्रतियोगिताओं को भी स्थगित कर दिया गया है।